कारोबार

ज्ञान गंगा एजुकेशल एकेडेमी में मनाया हिन्दी दिवस
16-Sep-2022 1:03 PM
ज्ञान गंगा एजुकेशल एकेडेमी में मनाया हिन्दी दिवस

रायपुर, 16 सितंबर। हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है यह भारत वर्ष को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है। हिन्दी का विकास हिन्दुस्तान का विकास है। इसी परिप्रेक्ष्य में 14 सितम्बर को ज्ञान गंगा के प्रांगण में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय प्रार्थना सभा में हिन्दी के स्वर्णिम अतीत को याद करते हुये वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिन्दी की उपयोगिता के महत्व को बताया गया। प्रार्थना सभा में ही छात्रों ने समाचार वाचन , कविता पाठ तथा अन्य मनोंरंजक कार्यक्रमों के द्वारा हिन्दी के विकास का पथ प्रशस्त किया ।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य कई ज्ञानवर्धक तथा रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 8वीं के छात्रों के बीच संवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय था अभिव्यक्ति का सहज सरल माध्यम हिन्दी भाषा या विदेशी भाषा
कक्षा 3 और 4 के बच्चों के लिए कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने भाव , अभिव्यक्ति , शैली और आत्मविश्वास के माध्यम से बेहतरीन कविताएँ मोहक अंदाज में प्रस्तुत की।

कक्षा 5 के बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में मेरा परिवार, अनुशासन , स्वच्छता , सेहत मेरा विद्यालय जैसे विषयों पर सार्थक विचार रखे। प्रतियोगिता में हिन्दी विभाग के शिक्षकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिया। ज्ञान गंगा परिवार का सारा वातावरण हिंन्दीमय रहा और हिन्दी दिवस का गरिमामयी आयोजन सम्पन्न हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news