कारोबार

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला
18-Sep-2022 2:03 PM
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला

रायपुर, 18 सितंबर। राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर(सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत राज्य स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया ।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से पूरे भारत में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है ।

इस योजना के लिए भारत सरकार की ओर से खादी और ग्रामोद्योग आयोग को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है । इस योजना को 3 विभागों अर्थात खादी और ग्रामोद्योग आयोग, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उद्योग विभाग- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है ।

इस योजना के तहतकुछ बदलाव किया गया है, जिससे हितग्राही इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत पूर्व में सेवा उद्योग के लिए अधिकतम रु0 10.00 लाख तक ऋण बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाता था जिसे बढ़ाकर रु0 20.00 लाख कर दिया गया है । विनिर्माण क्षेत्र में पहले रु0 25.00 लाख तक ऋण प्रदान किया जाता था, जिसे बढ़ाकर रु0 50.00 लाख तक कर दिया गया है ।

उक्त कार्यषाला में उद्योग विभाग के अंतर्गत समस्त जिलों से मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से रायपुर मुख्यालय के अधिकारी एवं समस्त जिलों से जिले के प्रभारी अधिकारी एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, रायपुर से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर के उपनिदेषक/प्रभारी श्री बी.एन. माताघरे, उद्योग विभाग के अधिकारी, श्री संजय राणे, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के वित्तीय सलाहकार बी.के. नायक, एमएसएमई संस्थान, रायपुर के निदेषक श्री राजीव एस., एनएसआयसी के अधिकारी रितेश , राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, रायपुर के अध्किााीर डी.के. उपाध्याय, नाबार्ड से सुमीत कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रेमचंद साहू, रायपुर से चन्द्रमणी साहू, राज्य  कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर से एल.एम.राऊत, सहायक निदेशक, अरुण एस. मालखेड़े, सहायक निदेशक,  रिजवान अहमद, एकनाथ आर. शिंगाडे, जी.पी. नायक, Ÿ अजय सिंह रावत मुख्य रुप से उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news