ताजा खबर

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने वापस मांगा डा.दुबे को
19-Sep-2022 6:42 PM
पत्रकारिता  विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने वापस मांगा डा.दुबे को

प्रशासन अकादमी को भेजा पत्र, सोनी ने की थी आपत्ति 

रायपुर, 19 सितंबर। कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य राजकुमार सोनी के द्वारा कुलपति को लिखे गए कड़े पत्रों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया।

कुल सचिव आनंद बहादुर  ने पिछले कई सालों से प्रशासन अकादमी निमोरा में प्रतिनियुक्ति पर गए सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक दुबे की सेवाओं को वापस लौटाने  अकादमी के संचालक को खत लिखा है।कुलसचिव ने यह माना है कि अभिषेक दुबे वर्ष 2017 में मात्र तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए थे, लेकिन बाद के वर्षों में उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति के बगैर बढ़ाई जाती रही।कुल सचिव ने लिखा है कि अभिषेक दुबे प्रबंधन विभाग के एक मात्र नियमित शिक्षक है। उनकी अनुपस्थिति से विश्वविद्यालय के अध्ययन-अध्ययन का काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

ज्ञात हो कि सोनी ने कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था और कई तरह की समस्याओं और गड़बड़ियों की तरफ कुलपति का ध्यान आकृष्ट किया था. उनके निरीक्षण के उपरांत विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विभाग प्रमुखों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है। श्री सोनी ने विश्वविद्यालय के हर कोने  में व्याप्त कबाड़ को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए थे। उनके खत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने टूटे-फूटे सामानों का पंचनामा कर अपलेखन की कार्रवाई करने  छह सदस्यीय समिति भी गठित की है। इधर श्री सोनी ने बताया कि उन्होंने कार्य परिषद की बैठक शीघ्र-अतिशीघ्र आयोजित करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि वे एक बार फिर विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे और अतिथि शिक्षकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों,अधिकारियों और वहां कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होंगे। सोनी ने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रही गड़बड़ियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।गत 15 सालों में विश्वविद्यालय में जो एजेंडा संचालित किया जाता रहा है वह एजेंडा अब संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news