ताजा खबर

सेबी ने गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ पर निर्णय ‘निलंबित’ रखा
19-Sep-2022 8:49 PM
सेबी ने गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ पर निर्णय ‘निलंबित’ रखा

नयी दिल्ली, 19 सितंबर। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रस्ताव को ‘निलंबित’ रखा है।

हालांकि, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा है।

गो डिजिट ने 17 अगस्त को पूंजी बाजार नियामक के पास आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा किये थे।

कंपनी में निवेश करने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शामिल हैं।

गो डिजिट के आईपीओ को लेकर जमा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखेंगे।

कंपनी आईपीओ के तहत जारी नए इक्विटी शेयर के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग पूंजी आधार बनाने, सामान्य कंपनी उद्देश्यों एवं अन्य कार्यों के लिये करेगी।

सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, नियामक ने कारणों का खुलासा किये बिना गो डिजिट के आईपीओ के संदर्भ में अपनी टिप्पणियों को ‘निलंबित’ रखा है।

कंपनी वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, समुद्री बीमा, संपत्ति बीमा समेत अन्य बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news