कारोबार

कलिंगा में बीए, सोशल वर्क एवं पत्रकारिता के नव प्रवेशितों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
23-Sep-2022 3:53 PM
कलिंगा में बीए, सोशल वर्क  एवं पत्रकारिता के नव प्रवेशितों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

रायपुर, 23 सितम्बर। बीए, सोशल वर्क एवं पत्रकारिता के नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार और बरामदे में ढोल की थाप से छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। कलिंगा विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण विभाग द्वारा अपने परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रोग्राम के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार के प्रवेश द्वार पर नए छात्रों के लिए फूलों की वर्षा और तिलक किया गया। देवी सरस्वती वंदना के साथ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कलिंगा विश्वविद्यालय के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन 1/4पीपीटी1/2 के माध्यम से छात्रों को संक्षिप्त जानकारी साझा की गई।

पीपीटी के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, कुलाधिपति, कुलपति, महानिदेशक, रजिस्टार, उप रजिस्टार, डीन छात्र कल्याण, डीन अकादमिक मामलों के सभी गणमान्य व्यक्तियों का परिचय प्रस्तुत किया गया।
कुलपति डॉ. आर श्रीधर, रजिस्टार डॉ संदीप गांधी, डीन छात्र कल्याण डॉ आशा अंभाईकर, डीन अकादमिक मामले श्री राहुल मिश्रा, अतिथि अध्यक्ष श्री शेखर जैन, प्रेरक वक्ता कॉर्पोरेट टेंनर अन्य गणमान्य व्यक्तियों का समारोह के दौरान पौधे भेंट कर स्वागत किया।

इसके बाद मार्केटिंग टीम लीडर्स  का परिचय, अभिषेक शर्मा निदेशक प्रवेश, अमित भट्टाचार्य सहायक निदेशक विपणन, काजल सिंह सहायक निदेशक प्रवेश, से श्री सोनम दुबे वरिष्ठ विपणन प्रबंधक, नवीन उपाध्याय वरिष्ठ विपणन प्रबंधक और परविंदर शेष अंतर्राष्ट्रीय छात्र सलाहकार का परिचय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया।

विश्वविद्यालय की छात्रा आँचल सिन्हा द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। औपचारिक उद्घाटन के बाद कलिंगा विश्वविद्यालय के रजिस्टार डॉ.संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news