कारोबार

कलिंगा विवि में विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी नवप्रवेशितों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
28-Sep-2022 1:42 PM
कलिंगा विवि में विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी नवप्रवेशितों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

रायपुर, 28 सितम्बर। कलिंगा विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकि के नव प्रवेशित छात्रों के लिए पहला चरण 2022 इंडक्शन प्रोग्राम अपने परिसर में आयोजित किया गया । छात्रों का कलिंगा विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार और बरामदे में ढोल की थाप से छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया।

इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार के प्रवेश द्वार पर नए छात्रों के लिए फूलों की वर्षा और तिलक किया गया। देवी सरस्वती वंदना के साथ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कलिंगा  विश्वविद्यालय के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से छात्रों को संक्षिप्त जानकारी साझा की गई।

पीपीटी के माध्यम से कलिंगा  विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, कुलाधिपति, कुलपति, महानिदेशक, रजिस्ट्रार, डीन छात्र कल्याण, डीन अकादमिक मामलों के सभी गणमान्य व्यक्तियों का परिचय प्रस्तुत किया गया।
कुलपति डॉ आर श्रीधर, रजिस्ट्रार डॉ संदीप गांधी, डीन छात्र कल्याण डॉ आशा अंभईकर, अतिथि वक्ता  श्री योगेंद्र नारंग और श्रीमती सोनम श्रीवास्तव समारोह के दौरान उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का गमले में पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके बाद मार्केटिंग टीम लीडर्स श्री अभिषेक शर्मा निदेशक प्रवेश, श्री अमित भट्टाचार्य सहायक निदेशक विपणन, सुश्री काजल सिंह सहायक निदेशक प्रवेश, सुश्री सोनम दुबे वरिष्ठ विपणन प्रबंधक, श्री नवीन उपाध्याय वरिष्ठ विपणन प्रबंधक और सुश्री परविंदर शेष अंतर्राष्ट्रीय छात्र सलाहकार का परिचय दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news