कारोबार

गोदावरी पावर एंड इस्पात ने जीता प्रतिष्ठित प्लैटिनम सीम अवार्ड 2021
02-Oct-2022 12:40 PM
गोदावरी पावर एंड इस्पात ने जीता प्रतिष्ठित प्लैटिनम सीम अवार्ड 2021

रायपुर, 2 अक्टूबर। स्टील उत्पाद श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (समूह की प्रमुख कंपनी) को राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन पुरस्कार 2021 के लिए प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों को प्लेटिनम, स्वर्ण, रजत श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था। गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने स्टील उत्पाद श्रेणी में सीम अवार्ड 2021 जीता।

इस अवसर पर, विवेक अग्रवाल, सी.ओ.ओ. - गोदावरी पावर ने कहा, पुरस्कार प्राप्त करना हमेशा पूरी टीम के लिए प्रेरक होता है लेकिन यह तब और रोमांचक हो जाता है जब आप इसे ऊर्जा दक्षता पर प्राप्त करते हैं, जी.पी.आई.एल. को यह पुरस्कार सही समय पर मिला जब दुनिया भर में हरित ऊर्जा और कार्बन फुट प्रिंट पर चर्चा चल रही है ।

ऊर्जा दक्षता प्रधानमंत्री जी के हरित इस्पात के विजन की दिशा में पहला कदम है। कार्यकारी निदेशक श्री अभिषेक अग्रवाल ने भी टीम की सराहना की और कहा कि यह ऊर्जा संरक्षण के उत्कृष्टता में हमारी प्रतिबद्धता की प्रमाण है। यह लगातार दूसरी बार है जब हमें स्श्वश्वरू अवार्ड मिला है, पिछली बार हमें गोल्ड मिला था और अब प्लेटिनम मिला है।

श्री बी.एल.अग्रवाल (एम.डी.) ने इस उपलब्धि पर पूरी गोदावरी पावर एंड इस्पात टीम को बधाई दी और कहा कि यह हमारी टीम के सतत, निरंतर और लगातार प्रयासों का परिणाम है और मुझे उम्मीद है कि जी.पी.आई.एल. भविष्य में भी अपने स्वयं के बेंचमार्क में सुधार करना जारी रखेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news