कारोबार

छऊ नृत्य से केपीएस में बही आस्था की बयार
03-Dec-2022 2:45 PM
छऊ नृत्य से केपीएस में बही आस्था की बयार

रायपुर, 3 दिसंबर। ढोल की थाप और एक प्रारंभिक युद्ध के नृत्य ने सोमवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल, डुंडा के बच्चों और शिक्षकों पर ऐसा जादू बिखेरा कि सभी रोमांच और भक्ति भाव से भर गए। 
सांस्कृतिक विरासत को स्कूल और कॉलेज के बच्चों के बीच साझा करने वाली संस्था स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस छऊ नृत्य कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के सीतापुर गणेश छऊ डांस पार्टी के कलाकारों ने अपनी रोमांचक प्रस्तुति दी। 
कार्यक्रम का शुभारंभ केपीएस, रायपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष त्रिपाठी और केपीएस रायपुर की प्रिन्सिपल श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। 

इस मौके पर डांस ग्रुप के लीडर मोहित महतो के निर्देशन में 16 कलाकारों ने मुखौटे पहनकर पुरुलिया छऊ नृत्य और अलग-अलग दृश्यों के माध्यम से महिषासुर मर्दिनी की अद्भुत प्रस्तुति दी। कलाकारों ने मां दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध की पूरी कहानी को नृत्य के माध्यम से मंच पर करके दिखाया। 
छाऊ नृत्य के दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद शिक्षक और छात्र मंच पर कलाकारों के नृत्य करतब और उनकी पद चपलता को टकटकी लगाए देखते रहे। 
छाऊ नृत्य दल के कलाकारों की साज-सज्जा उनके परिधान, मुखौटे सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। यहां कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने महिषासुर के वध कहानी को जीवन्त कर दिया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। छाऊ नृत्य भारतवर्ष के तीन पूर्वी राज्यों में लोक और जनजातीय कलाकारों द्वारा किया जाने वाला एक लोकप्रिय नृत्य रूप है जिसमें मार्शल आर्ट और करतबों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। 
कार्यक्रम के दौरान रायपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष त्रिपाठी पुरुलिया छऊ नृत्य के कलाकारों की प्रस्तुति से काफी प्रभावित हुए। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रस्तुतियों से सामाजिक सद्भाव को मजबूती तो मिलती ही है, साथ ही हमारे बच्चों को अपनी पौराणिक कथाओं को करीब से जानने का मौका भी मिलता है । 
इस दौरान केपीएस, रायपुर की प्रिन्सिपल श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने कलाकारों की प्रस्तुति को खुलेमन से सराहा । साथ ही उन्होने देश की प्राचीन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलाकारों को धन्यवाद भी दिया । कार्यक्रम के अंत में कृष्णा पब्लिक स्कूल, डुंडा रायपुर के द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शर्मिला सूर, श्री कौशल अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा बनर्जी, श्री बिश्वनाथ बनर्जी, श्रीमती कल्पना मजूमदार और श्रीमती उमा देवी अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news