कारोबार

डीपीएस विद्यार्थियों का इंडियन नेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में शानदार प्रदर्शन
07-Dec-2022 3:11 PM
डीपीएस विद्यार्थियों का इंडियन नेशनल साइंस  एंड इंजीनियरिंग फेयर में शानदार प्रदर्शन

रायपुर, 7 दिसंबर। डीपीएस रायपुर के छात्रों इंडियन नेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर से विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्र अनुष्क सिंह और कक्षा ग्यारहवीं की आरदिता अरावलिया ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया और नेशनल लेवल के लिए चयनित किए गए। 
आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर बेंगलुरु में आयोजित इन सबके राष्ट्रीय प्रदर्शनी में यह दोनों छात्र अपने मॉडल का प्रजेंटेशन करेंगे। अनुष्क और आराधिता का यह मॉडल रसोई घर से निकलने वाले कचरे से ऑर्गेनिक खाद में  बदलने और ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड बनाने में इस्तेमाल करने की तकनीक पर आधारित है। 
इंसेफ़ 2022 में विद्यालय के 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 5 प्रतिभागियों को इनोवेशन आउट ऑफ द ब्लू का अवार्ड दिया गया।  किचन वेस्ट से। ऑर्गेनिक खाद और पेस्टिसाइड बनाने के प्रोजेक्ट के लिए अनुज और आराधिता को गोल्ड मेडल से नवाजा गया तो वहीं कक्षा आठवीं की काव्य जायसवाल को स्मार्ट हेलमेट बनाने के लिए ब्रोंज मेडल मिला।
 काव्या को पॉपुलर चॉइस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के आर्नव अग्रवाल और रितुपर्णा दास को फलों के छिलके से सुपर एब्जॉर्बेंट पॉलीमर बनाने के लिए आनरेबल मेंशन अवार्ड दिया गया। 
वही मूविका साहू, रौनक ढिंगानिया और  शाश्वत जैन के प्रोजेक्ट्स को भी सराहा गया। इन प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स को बनवाने में विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी अभिषेक चंद्राकर का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।
इंसेफ में शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय
शाह, सदस्य श्री पुखराज जैन के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने सभी विजेताओं और
प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि अनुष्क और आराधिता अरावलिया का प्रोजेक्ट
राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का परचम लहराने में कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह वैज्ञानिक
रचनात्मकता अन्य सभी छात्रों को विज्ञान से जोडऩे में मदद करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news