ताजा खबर

पंजाब: एसजीपीसी प्रमुख की गाड़ी पर मोहाली में हमला
19-Jan-2023 9:07 AM
पंजाब: एसजीपीसी प्रमुख की गाड़ी पर मोहाली में हमला

photo/ANI

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी का कहना है कि मोहाली में उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है जिसके कारण उनकी गाड़ी को नुक़सान पहुंचा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बुधवार को हरजिंदर सिंह धामी सिख क़ैदियों की रिहाई की मांग कर रहे लोगों के समर्थन में मोहाली गए थे.

लेकिन इस घटना में एसजीपीसी प्रमुख को कोई चोट नहीं आई है.

पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर और तलवार से हमला किया जिसके कारण गाड़ी के शीशे टूट गए.

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला एसजीपीसी और सिख पंथ से जुड़ी संस्थाओं को कमज़ोर करने की एक गहरी साज़िश का हिस्सा है.

अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी हमले की निंदा की है.

पंजाब के कई हिस्सों से आए हुए लोग पिछले कुछ दिनों से मोहाली-चंडीगढ़ सीमा के पास धरना दे रहे हैं.

वो सभी क़ौमी इंसाफ़ मोर्चा के बैनर तले धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि उन क़ैदियों को रिहा किया जाए जो उनके मुताबिक अपनी सज़ा पूरी कर चुके हैं लेकिन फिर भी जेलों में बंद हैं.

मीडिया से बात करते हुए एसजीपीसी प्रमुख ने कहा कि मोर्चा के आयोजकों के बुलाने पर वो मोहाली गए थे.

उनके अनुसार जब वो पंडाल से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने ही वाले थे तभी कुछ लोग आए और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया.

सुखबीर सिंह बादल ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.

बादल ने कहा कि 'पंजाब की सरकार को जांच के दायरे से बाहर होना चाहिए क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार सिखों के प्रतिनिधि संस्था के प्रमुख को पर्याप्त सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है.'

बादल के अनुसार, 'यह घटना इस बात को दर्शाती है कि पंजाब में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news