कारोबार
मैक वार्षिक उत्सव और महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट रजत जयंती
22-Jan-2023 2:38 PM

रायपुर, 22 जनवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में वार्षिक उत्सव एवं महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट की रजत जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस बार वार्षिक उत्सव का आगाज वसुधैव कुटुंबकम् के नाम से किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के सुश्री अनुसुइया उइके होंगी, साथ ही विधायक रायपुर पश्चिम श्री विकास उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, पूर्व चेयरमैन आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल जी एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा तथा समस्त ट्रस्टीगण विशेष रूप से उपस्थित होंगे।