कारोबार

रायपुर, 25 जनवरी। अग्रसेन महाविद्यालय के अंतर्गत स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा धरसीवा विकासखंड के तेंदुआ गाँव में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. विगत 21 जनवरी से आगामी 27 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इस बार के शिविर का थीम स्वस्थ युवा, ग्रामीण विकास रखा गया है- इसलिए सभी कार्यक्रम इसी विषय के अनुरूप आयोजित किये जा रहे हैं.
शिविर की प्रभारी तथा महाविद्यालय में एनएसएस की संयोजक प्रो. दीपिका अवधिया ने बताया कि पहले दिन उद्घाटन समारोह में तेंदुआ के सरपंच छगनूराम साहू, साहू समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष चूड़ामणि साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर अपने संबोधन में महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में सरपंच छगनूराम साहू ने कहा कि गाँव में इस प्रकार के शिविर लगने से युवाओं में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है. डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है।
उसका सदुपयोग करने के लिए ही ऐसे शिविर आयोजित किये जाते हैं. प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि तेंदुआ गांव में शिविर आयोजित होने से स्थानीय युवाओं में एक नई उर्जा का संचार होगा और वे भी कुछ विशेष कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।