कारोबार

रायपुर, 27 जनवरी। स्वास्थ्य मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है, स्वस्थ व्यक्ति ही परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है ।
इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर कृष्णा पब्लिक स्कूल कमल विहार डुंडा रायपुर में दिनांक 19 /1/230 से 25/1/23 तक फिट इंडिया वीक के तहत दि फिटनेस फेस्टिवल का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सहयोग से किया गया।दिनांक 20 जनवरी 23 को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया इस दिवस पर स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक श्री रुस्तम सारंग के करकमलों के द्वारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन किया गया ।उद्घाटन समारोह में आगंतुक अतिथि का स्वागत तिलक लगाकर एवं पौध भेंट कर किया गया विद्यालय के एनसीसी की बालिकाओं के द्वारा बेहतरीन मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर को खास एवं यादगार बनाने हेतु गुब्बारे छोड़े गए तथा मशाल भी प्रज्वलित किय गया।
खेलकूद को अपने जीवन में शामिल करने विद्यार्थियों द्वारा खेल शपथ भी लिया गया विद्यालय के कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलकूद जैसे- कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल ,ऊंची कूद एवं एथलीट में हिस्सा लिया । इस अवसर पर विद्यार्थी बड़े ही उत्साहित नजर आए।