कारोबार

कलिंगा विवि ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
28-Jan-2023 2:36 PM
कलिंगा विवि ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

रायपुर, 28 जनवरी। गुरुवार को कलिंगा विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के अवसर पर बड़ी संख्या में कलिंगा विश्वविद्यालय के उत्साही छात्रों और शिक्षकों ने तिरंगा के साथ देशभक्ति रन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा की गई।

इस कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर से सुबह 7:00 बजे शुरू होकर गोल चौक, कुहेरा और वापस लगभग 4 किलोमीटर की दौड़ शामिल थी। इस आयोजन का विजन राष्ट्रीय अखंडता और एकजुटता के संदेश को फैलाना था। इस कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

सभी छात्रों और प्रतिभागियों को तिरंगे के साथ देशभक्ति दौड़ के स्माइली बैज दिए गए। दौड़ की शुरुआत डीजे गानों से हुई, वाहनों में देशभक्ति के गीत बज रहे थे और छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थामा हुआ था।
रन का नेतृत्व कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आशा अंभईकर, डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,  खेल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार यादव, डीन इंजीनियरिंग  डॉ. सी पी जवाहर ने किया ।
फैकल्टीज श्रीमती जस्मीन जोशी, सुश्री शिल्पा शर्मा, डॉ धनंजय जैन, श्री शेख अब्दुल कादिर और अन्य भी इस कार्यक्रम में शामिल थे ।

कुहेरा गोल चौक पर पहुंचकर ग्रुप पिक्चर ली गई और प्रतिभागियों को अल्पाहार वितरित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जुलूस सुबह 8:00 बजे परिसर में लौटा।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बाल्को मेडिकल सेंटर की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही के आगमन के साथ हुई। एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती जस्मीन जोशी ने अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का परिचय दिया। फैशन डिजाइनिंग फैकल्टी डॉ स्मिता प्रेमानंद ने अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। डॉ भावना सिरोही ने रजिस्ट्रार डॉ संदीप गांधी, डॉ आर श्रीधर, डॉ आशा अंभईकर और अन्य की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डॉ आर श्रीधर ने स्वागत भाषण दिया और इस दिन के महत्व और राष्ट्रीय त्योहार के बारे में बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा और अनुसंधान के माध्यम से हम सभी को देश की समृद्धि के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

डॉ भावना सिरोही ने अनुशासन, विनम्रता, दया, अखंडता, समाज के प्रति योगदान जैसे प्रेरक भाषण और एक अच्छे नागरिक के गुण दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिए ताकि समाज को कैंसर मुक्त बनाया जा सके। पारंपरिक मिठाइयों के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रजिस्ट्रार डॉ संदीप गांधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के तुरंत बाद बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा का आयोजन स्वागत क्षेत्र में हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया और पूजा अनुष्ठान के बाद मिठाई बांटी गई।

बैक टू बैक आयोजित तीन कार्यक्रमों के दौरान बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के श्री पंकज तिवारी और श्री अरूप हलदार, लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर, डॉ स्मिता प्रेमानंद, श्री आयुष, डॉ संजीव यादव, श्री मनीष सिंह, डॉ डीएम साहू, सहायक डीन छात्र कल्याण, सुश्री निकिता जोशी, मोहम्मद यूनुस रिजवी, श्री तोशन तारक सहित टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news