कारोबार

व्यापार जगत ने बजट को सराहा, कहा-मंदी का कम प्रभाव पड़ेगा
01-Feb-2023 6:40 PM
व्यापार जगत ने बजट को सराहा, कहा-मंदी का कम प्रभाव पड़ेगा

बजट संतुलित बजट है- परमानंद जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 फरवरी। प्रदेश के उद्योगपतियों, और व्यापारियों ने बजट को सराहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बजट की रियायतों से उद्योग व्यापार में वृद्धि होगी।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन ने बजट पर कहा कि  इसमें विभिन्न प्रकार के कैपिटल निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है, चाहे वह पीएम आवास योजना हो ,नई रेलवे की योजनाएं हो, ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर हो, 50 नए एयरपोर्ट, पुराने वाहनों को बदलने के लिए सहायता हो इससे रोजगार, व्यापार, उद्योग, ट्रांसपोर्ट  सहित सभी में विकास होगा और देश की जीडीपी नई ऊंचाई को छू लेगी। एमएसएमई में जो फेल हो चुके हैं उनके लिए नई योजना 95 पर्सेंट पूंजी लौटाने की है जोकि द्वह्यद्वद्ग के लिए अच्छी बात है आयकर स्लैब में बढ़ोतरी की गई है जिससे आय पर कम टैक्स लगेगा। ऑडिट का स्लैब दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ किया गया है यह एक अच्छी शुरुआत है ।मुफ्त अन्न योजना अगले 1 वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है इससे राइस मिल व्यवसाय के लिए अच्छी बात है।

वाहनों की बिक्री बढ़ेगी-सिंघानिया

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मोदी सरकार का पिछला पूर्ण बजट हर तरह से लोकलुभावन रहा है क्योंकि इससे ऑटो की बिक्री को चारों तरफ बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इंफ्रा खर्च में 10 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय निश्चित रूप से सीवी बिक्री में मदद करेगा, राज्य सरकारों की सहायता से सभी पुराने सरकारी वाहनों को स्क्रैप करने का लक्ष्य सभी सेगमेंट की बिक्री को बढ़ावा देगा।

सिंघानिया ने कहा कि इसके अलावा, अलग-अलग टैक्स स्लैब में कमी से बीमार एंट्री लेवल 2डब्ल्यू और पीवी सेगमेंट को फायदा होगा। उच्चतम कर अधिभार को 37फीसदी से घटाकर 25फीसदी करने से भी लक्जऱी वाहनों की बिक्री को लाभ होगा। विद्युतीकरण पर ध्यान देने के साथ, लिथियम आयन बैटरी के आयात शुल्क में छूट से ईवी की कीमत कम करने में मदद मिलेगी, इस प्रकार यह जनता के लिए सस्ती हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि व्यापार के मोर्चे पर, एमएसएमई जगत का हिस्सा होने के नाते, क्रेडिट गारंटी की लागत में 1 फीसदी की कमी आएगी, जिससे ऑटो डीलरों को धन जुटाने में मदद मिलेगी।

बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी-मृणाल गोलछा

क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने कहा कि 23-24 के केंद्रीय बजट के माध्यम से, सरकार युवाओं, महिलाओं, ओबीसी और किसानों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। विकासोन्मुखी बजट के साथ देश के भविष्य पर गहन ध्यान देने के साथ, हम बुनियादी ढांचे के लिए एक समावेशी और सतत विकास विकास चार्ट को सक्षम करने के वित्त मंत्री के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं।

उन्होंने कहा कि पूंजी परिव्यय में लगातार तीसरे साल 10 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जो जीडीपी का 3.3फीसदी है, पीएम आवास योजना के लिए 66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 79,000 करोड़ रुपये से अधिक और एमएसएमई के लिए 9000 करोड़ क्रेडिट गारंटी योजना, आर्थिक विकास पर सकारात्मक गुणक प्रभाव और सभी के लिए आवास के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कल के लिए स्थायी शहरों को विकसित करने के लिए शहरी नियोजन सुधारों पर अपना ध्यान जारी रखते हुए, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एनएचबी को 10,000 करोड़ रुपये का आवंटन, 2.4 लाख करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक रेलवे परिव्यय, और 50 और अतिरिक्त हवाई अड्डों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में वृद्धि, साथ ही अन्य कनेक्टिविटी परियोजनाएं भी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देंगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंदी से कम प्रभावित रहने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय बजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला-श्रीचंद सुन्दरानी

रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक एवं छ.ग.चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा घाटे को कम करने वाला बजट मंदी से उभारने वाला रोजगार देने वाला कृषि को बढ़ावा देने वाला, लघु माध्यम एवं सूक्षम उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास वहीँ रेलवे के विस्तार, 50 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना, सडकों के लिए बजट में प्रावधान आयकर की छूट की सीमा बढ़ाई गई वहीँ प्रधान मंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत का इजाफा किया गया, एक साल तक गरीबों को मुफ्त में राशन देने, प्रति व्यक्ति आय पिछले 8 वर्षों में दोगुनी हुई है वहीँ भारत की ग्रोथ 7 प्रतिशत रहने का अनुमान बजट में रखा गया है निश्चित रूप से भारत को ऊंचाई प्रदान करने वाला यह कदम मध्यम वर्गीय, छोटे व्यापारी, छोटे उद्योगपति, किसान, मजदूर को प्रत्यक्ष फायदा पहुँचाने वाला यह बजट प्रगति के पंख भारत की जनता को लगेंगे वहीँ भारत विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होगा ।

बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा-ललित जैसिंघ  

 

व्यापारी नेता ललित जैसिंघ ने कहा की आम और खास बजट में सब को दिया गया है। बहुत कुछ  सात लाख तक टैक्स में बड़ी छूट दी गई है। इसमें मध्यमवर्गीय को होगा फायदा सरचार्ज में भी बड़ी राहत दी गई है। महिला एवं बड़े बुजुर्ग को भी राहत दी गई है। पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड को लाना ये भी बड़ा कदम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news