कारोबार

रायपुर, 2 फरवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू कहा कि एलजीडी (प्रयोगशाला निर्मित हीरे) के शीड्स और मशीनों के स्वदेशी उत्पादन होने से भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत की ओर एक कदम और आगे बढ़ेगा और यह पूरा बजट नया भारत को गढऩे वाला है।
श्री मालू ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि रत्न और आभूषण निर्यातकों ने आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी और कहा था कि दुनिया भर में अपरिष्कृत हीरे के पारंपरिक स्रोतों को जमा की कमी के खतरों का सामना करना पड़ रहा है जो निष्कर्षण की लागत में घातीय वृद्धि में भी योगदान देता है।
इस प्रकार उद्योगों ने प्रयोगशाला में विकसित हीरों को एक लाादायक विकल्प के रुप में पाया और उन्हें राहत प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई घोषणा से स्थानीय कारोबारियों के साथ ही व्यापारियों को भी काफी फायदा होगा। अब सराफा कारोबारी विदेश पर निर्भर नहीं रहेगा क्योंकि प्रयोगशाला निर्मित हीरें के उत्पादन होने से सराफा कारोबारियों को लगने वाले आयात शुल्क में राहत मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री सीतारामण ने रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के द्वारा आयकर की छूट की सीमा जो पहले ढाई लाख रुपये है उसे बढ़ाकर 5 लाख किए जाने की मांग की थी उसे पूरा करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आयकर दाताओं की संख्या तो बढ़ेगी ही साथ ही केंद्र सरकार की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
उन्होंने कहा कि आयकर छूट की सीमा बढऩे से आम व्यापारी को लाभ मिलेगा।