कारोबार

डीपीएस में स्नातक दिवस का रंगारंग आयोजन
03-Feb-2023 3:31 PM
डीपीएस में स्नातक दिवस का रंगारंग आयोजन

रायपुर, 3 फरवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर में नन्हें-मुन्हों के लिए स्नातक दिवस कार्यक्रम का यादगार आयोजन किया गया। सेरेमनी में विद्यालय के प्री-प्रायमरी के छात्रों को अनौपचारिक शिक्षा के समाप्त होने के पर सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालको हॉस्पिटल, रायपुर की मेडिकल डायरेक्टर और वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. भावना सिरोही के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक, मीडिया रिपोर्टर और शिक्षक शामिल थे।

विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया और सम्मान पाने वाले नवांकुरों को शुभकामनाएँ दीं। प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विद्यालय की उपलब्धियाँ बताईं।

नन्हें-मुन्हों के अभिभावकों का उन्होंने धन्यवाद किया और सभी से सहयोग की अपील की। विदित हो कि डॉ. भावना ने सिरोही एक डॉक्टर के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
समारोह को मुख्य अतिथि डॉ. भावना सिरोही ने भी संबोधित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखा जाता है और नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है जो आज की शिक्षा की सर्वप्रमुख आवश्यकता है।

इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी मधुर और तोतली आवाज़़ में समूहगान प्रस्तुत कर छात्रों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खूब वाहवाही बटोरी।

कृष्ण वंदना के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मोहिनीअट्टम और स्पैनिश और क्लाउन डांस में थिरकते बच्चों ने खुली चाँदनी में नवांकुरों की अनुपम वेशभूषा और चमचमाते मंच की आभा में सम्मान की पहली कड़ी को पार कर नए आगामी भविष्य के लिए तैयार होने की खुशी छात्रों और उनके अभिाभवकों को गौरवान्वित कर रही थी।

शानदार प्रस्तुति एवं सम्मान समारोह के पश्चात् मुख्य अतिथि का स्मृति चिह्न देकर सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव मेम्बर श्री विजय शाह एवं पुखराज जैन ने भी नन्हें-मुन्हों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम समापन पर महासचिव श्री विजय शाह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
नन्हें-मुन्हों द्वारा स्कूली शिक्षा की पहली कड़ी को पार करने की खुशी उनके अभिभावकों के चेहरों पर स्पष्ट झलक रही थी।
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ छात्रों की मुस्कान और अभिभावकों की खुशी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news