कारोबार
होलीक्रॉस हा.से. स्कूल में विदाई समारोह
04-Feb-2023 2:25 PM

रायपुर, 4 फरवरी। होलीक्रॉस हा.से. स्कूल पेंशनबाड़ा रायपुर में 12वीं का विदाई समारोह मनाया गया। सत्र 2022-23 में कार्यक्रम की शुरूआत सिस्टर मारिया, पुष्पा, लीना, अंजली व छात्राएं दिशा व शिव प्रिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। छात्राओं द्वारा प्रार्थना की गई गीता, कुरान, गुरूग्रंथ साहिब व बाईबिल से तथा प्रेयर डांस किया व रंगारंग कार्यक्रम किया। अंत में प्राचार्या ने अपने प्रेरणा दायक शब्दों के द्वारा कार्यक्रम को समापन किया।