कारोबार

ट्विटर 'अच्छे' कंटेट देने वाले बॉट्स को मुफ्त एपीआई करेगा प्रदान : मस्क
05-Feb-2023 6:55 PM
ट्विटर 'अच्छे' कंटेट देने वाले बॉट्स को मुफ्त एपीआई करेगा प्रदान : मस्क

photo : Elon Musk, Twitter

सैन फ्रांसिस्को, 5 फरवरी | ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अच्छे कंटेट देने वाले बॉट्स के लिए फ्री-राइट ओनली एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) प्रदान करेगा। उन्होंने ट्वीट किया, फीडबैक के जवाब में, ट्विटर अच्छे कंटेट देने वाले बॉट्स के लिए एक लाइट, राइट-ओनली एपीआई प्रदान करेगा, जो फ्री है।


पिछले हफ्ते, ट्विटर ने घोषणा की, कि वह 9 फरवरी से अपने एपीआई तक फ्री एक्सेस को बंद कर देगा और इसके बजाय एक पेड वर्जन लॉन्च करेगा।

ट्विटर डेवलपर अकाउंट ने ट्वीट्स की एक सीरीज में घोषणा की, कि कंपनी अपने ट्विटर एपीआई के लेगेसी वी1.1 और नए वी2 दोनों के लिए सपोर्ट बंद कर देगी।

ट्विटर डेवलपर अकाउंट ने ट्वीट किया, 9 फरवरी से, हम अब वी2 और वी1.1 दोनों के लिए ट्विटर एपीआई तक फ्री एक्सेस का सपोर्ट नहीं करेंगे। इसके बजाय एक पेड बेसिक टियर उपलब्ध होगा।

इसमें कहा गया है, इन सालों में, करोड़ों लोगों ने एक ट्रिलियन से अधिक ट्वीट भेजे हैं, जिसमें हर हफ्ते अरबों अधिक हैं।

इस बीच, ट्विटर ने व्यवसायों को गोल्ड बैज और ब्रांड और संगठनों को बनाए रखने के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा है। पैसे का भुगतान नहीं करने पर उनसे चेकमार्क वापस ले लिया जाएगा।

एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ब्रांड से संबद्ध प्रत्येक अकाउंट में बैज जोड़ने के लिए प्रति माह अतिरिक्त 50 डॉलर का शुल्क भी लेगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news