कारोबार
मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को मिली
रायपुर, 11 मार्च। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित विज्जी ट्रॉफी 2022 का आयोजन 10 मार्च से प्रारम्भ हुआ। विज्जी ट्रॉफी 2022 टुर्नामेन्ट की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गयी है।
जिसमें विज्जी ट्रॉफी टुर्नामेन्ट का मैच दिनांक 10 मार्च 2023 को रायपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउण्ड रायपुर, छत्तीसगढ़ में ईस्ट जोन विरूद्ध साउथ जोन की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें साउथ जोन की टीम ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।
ईस्ट जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन 8 विकेट 50.0 ओवर में बनाए। ईस्ट जोन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सन्नी पाण्डे (नॉट ऑउट) 100 रन, 131 बॉल, 7 चौका, 1 छक्का, नाम-अमर चौधरी 29 रन, 19 बॉल, 6 चौका, 0 छक्का, नाम-भानु आनन्द 26 रन, 25 बॉल, 1 चौका, 2 छक्का, पर बनाए। साउथ जोन टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए-नाम-उचययुधिस्वरं वी. 10.0 ओवर, 41 रन, 2 विकेट, नाम-उचयथारून कुमार वी. 9.0 ओवर, 42 रन, 1 विकेट, नाम-न. सुनील कृश्णा 7.0 ओवर, 38 रन, 1 विकेट, नाम-अबुल हसन खालिद 6.0 ओवर, 39 रन, 1 विकेट, लिए।
ईस्ट जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम को 50.0 ओवर में 241 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में खेलने उतरी साउथ जोन की टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए-उचय185 रन, 40.2 ओवर, 10 विकेट, गवांकर मैच में 55 रन से हार का सामना करना पड़ा।