कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल और हेक्सामाइंड ने किया अभिभावक उन्मुखीकरण आयोजित
24-Mar-2023 3:27 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल और हेक्सामाइंड ने किया अभिभावक उन्मुखीकरण आयोजित

कांकेर, 24 मार्च। जे पी इंटरनेशनल स्कूल एवं हेक्सामाइंड के संयुक्त तत्वावधान में आगामी अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावक एवं विद्यार्थियों को कक्षा11वीं में  पाठ्यक्रम चयन एवं साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के प्रथम चरण में हेक्सामाइंड के श्री विभोर ओझा एवं निधि ने बताया कि हेक्सामाइंड के अंतर्गत देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से चयनित सर्वश्रेष्ठ एवं योग्य शिक्षकों से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जेईई , नीट, एनटीएसई एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वश्रेष्ठ तैयारी करवाई जाती है तथा विद्यालय से संबद्ध होकर विद्यार्थियो को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वश्रेष्ठ तैयारी हेतु हेक्सामाइंड की कार्य प्रणाली के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

हेक्सामाइंड के भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ शिक्षक श्री अमित पांडेय ने बताया कि हमारे यहां कक्षा नवीं से ही विद्यार्थियों के आधारभूत पाठ्यक्रम पर जोर देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियो को तैयार किया जाता है।
वाणिज्य विभाग की शिक्षिका मोनिका क्रिस्टी ने बताया कि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु कक्षा 11वीं से ही बेहतर शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है जिससे कि विद्यार्थी भविष्य में आई पी मैट, सीपीटी,क्लैट,सीएस एवं अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई हेतु देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में दाखिला प्राप्त कर सके। विद्यालय की काउंसलर कु समीक्षा एवं करिअर ड्रॉम की चाँदनी श्रीवास्तव ने अभिभावकों से चर्चा के दौरान बताया कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए काउंसलिंग व मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जिसके अंतर्गत परामर्श के माध्यम से बच्चों को भावनात्मक संघर्ष एवं व्यक्तिगत समस्याओं को प्रबंधित करने और उनसे निपटने के बारे में सलाह दी जाती है। साथ ही छात्रों को पाठ्यक्रमों के चयन और करियर के विभिन्न पहलुओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशेष प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के करिअर सम्बन्धित शंकाओं का समाधान हेक्सामाइंड के शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में संगीत शिक्षक वृंद श्री अरबिन एवं कु कावेरी ने स्वरों और ताल के अनुशासित प्रयोग द्वारा अपने संगीतमयी कलात्मक कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समस्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन आंग्ल भाषा शिक्षिका कुमारी करिश्मा परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ आंग्ल भाषा शिक्षिका कोमल राय भौमिक ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों, विद्यार्थियों एवं अविभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान विद्यालय के निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, प्राचार्य श्री रितेश कुमार चौबे ,उप-प्राचार्य श्री विजयन बी एवं शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक भी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news