ताजा खबर

रामनवमी के दौरान बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 45 गिरफ़्तार
01-Apr-2023 1:15 PM
रामनवमी के दौरान बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 45 गिरफ़्तार

ANI TWITTER PHOTO

बिहार, 1 अप्रैल ।  बिहार पुलिस ने बताया है कि रामनवमी के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

सासाराम और बिहारशरीफ़ में गुरुवार रात को सांप्रदायिक हिंसा शुरू हुई और शुक्रवार को भी झड़पें होती रहीं.

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों ही जगहों पर सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है.

हालांकि वहां अभी पुलिस के आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं और भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

सासाराम में हिंसा के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा में 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news