कारोबार

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने अदाणी फाउंडेशन ने किया ताराशिव में वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन
19-May-2023 1:56 PM
महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने अदाणी फाउंडेशन ने किया ताराशिव में वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन

खरोरा तिल्दा, 19 मई। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा क्षेत्र में महिला उत्थान हेतु सामर्थ्यशाली विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायपुर जिले के ग्राम पंचायत ताराशिव में वस्त्र निर्माण केंद्र (गारमेंट प्रोडक्शन सेण्टर) की शुरुआत की गई है। 

यहॉं कुल 50 महिलाओं द्वारा पेटीकोट, नाइटी, कपड़े के बैग इत्यादि का निर्माण कर रेडीमेड कपड़े के बाजार में बेचा जाएगा। इस केंद्र में फाउंडेशन ने उच्च गुणवत्ता के वस्त्रों की सिलाई के लिए 16 इन्डस्ट्रीयल सिलाई मशीनें स्थापित की है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क परियोजना की स्थापना प्रदेश के हर तहसील में की जा रही है। 

अदाणी पॉवर लिमिटेड लिमिटेड रायखेड़ा के पास के ग्राम ताराशिव में महात्मा गाँधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) परियोजना के अंतर्गत मंगलवार, मई 16, 2023 को आयोजित एक उद्घाटन कार्यक्रम में वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन मुख्यअतिथि अदाणी पॉवर लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री जयदेब नंदा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अदाणी पावर लिमिटेड, रायखेड़ा के स्टेशन प्रमुख श्री गट्टू रामभव ने किया।

इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सरपंच ताराशिव श्री मनीष वर्मा, व्यापारी संघ, खरोरा के सदस्य श्री पुरषोत्तम लाल देवांगन उपस्थित थे। रिपा का मुख्य  उद्देश्य महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन, प्रशिक्षण और बाजार संपर्क में पहुंच प्रदान कर उन्हें स्वायत्त विकास के साथ साथ विपणन और उत्पादन में कौशल का विकास करने की सुविधा भी प्रदान करना है। 

रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड में कुल तीन रीपा परियोजना की स्थापना की जानी है जिसमें से एक इन्डस्ट्रियल पार्क ग्राम पंचायत ताराशिव में स्थापित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news