कारोबार

रायपुर, 20 मई। माहेश्वरी महिला समिति (गोपाल मंदिर) द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष में 19 मई शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2बजे तक तपती धूप में कुछ राहत मिल जाए राहगीरों को ऐसा विचार कर मट्ठा वितरण का आयोजन किया गया, आने जाने वाले.... फिर चाहे वो पैदल, गाड़ी या साइकिल से हो सभी को कुछ समय के लिए ही सही पर शीतलता प्रदान करने का प्रयास किया।
प्रचार प्रसार प्रमुख नीलिमा लढ्ढा ने बताया कि करीब 3500 से 4000 गिलास मट्ठा वितरण कर महिला समिति की सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने दोनो हाथों का खुलकर प्रयोग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला समिति की महामंत्राणी श्री मती ज्योति जी राठी,माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री संपत जी काबरा एंव अन्य वरिष्ठ गण ,रायपुर महिला सीमिति की जिलाध्यक्ष श्री मती पुष्पा लाहोटी,सचिव श्री मती वर्षा लाहोटी।
माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति की अध्यक्ष श्री मती रमा बागड़ी एंव उनकी टीम समिति की अध्यक्ष श्री मती प्रगति कोठारी ,सचिव श्री मती कल्पना राठी एवं अन्य के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ ।