कारोबार
स्वास्थ्य मंत्री और सचिव से आस्ट्रेलिया में रोटेरियनों की मुलाकात
23-May-2023 2:48 PM

रायपुर, 23 मई। रायपुर के रोटेरियन एवं रिटायर्ड आर्मी मेजर दीपक मेहता ने परिवार एवं अन्य रोटेरियनों के साथ मेलबर्न में रोटरी कन्वेंशन के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं।
मेजर मेहता ने बताया कि एक छोटी सी छुट्टी के लिए वे सभी फिलहाल गोल्ड कोस्ट में हैं। वहां रात्रि भोज के समय उनकी मुलाकात छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर प्रसन्ना आईएएस से हुई। वे आस्ट्रेलिया में एक मेडिकल मिशन पर हैं।
मेजर मेहता ने बताया कि राउरकेला से 3 रोटेरियन डॉ. अंजना मैत्रा, दिलीप भुई और राजेंद्र प्रसाद और बॉम्बे से प्रेमा रघुरामन इस छुट्टी में मेहता परिवार के साथ हैं।