कारोबार

कोल इंडिया के फाइनेंस मैनुअल में योगदान के लिए एसईसीएल निदेशक श्रीनिवासन सम्मानित
31-May-2023 2:48 PM
कोल इंडिया के फाइनेंस मैनुअल में योगदान के लिए एसईसीएल निदेशक श्रीनिवासन सम्मानित

बिलासपुर, 31 मई। एसईसीएल निदेशक (वित्त) श्री जी श्रीनिवासन को कोल इंडिया के नए फाइनेंस मैनुअल को बनाने में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। श्री श्रीनिवासन को यह सम्मान हाल ही में सम्पन्न कोल इंडिया के वित्तीय निदेशकों की 21वीं समन्वय बैठक के दौरान दिया गया।

विदित हो कि हाल ही में व्यापक बदलावों के साथ कोल इंडिया चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल ने कोल इंडिया के नए फाइनेंस मैनुअल को लांच किया है। नया मैनुअल कोल इंडिया की विभिन्न वित्तीय नीतियों का एक संशोधित संकलन है। मैनुअल में किए गए बदलावों से कंपनी की वित्तीय कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता आएगी एवं इससे तेज़ व कुशल निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

श्री जी. श्रीनिवासन द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2022 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया गया था एवं उनकी अगुआई में एसईसीएल के वित्त विभाग में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं।  

श्री श्रीनिवासन ने मद्रास यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास बी.काम की डिग्री उपरांत एसोसिएट इन कॉस्ट एण्ड वर्क्स एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की डिग्री हासिल की है। 
बजट, टैक्सेशन, ट्रेजरी मैनेजमेंट, कार्पोरेट एकाऊंट आदि वित्तीय क्षेत्रों में श्री जी. श्रीनिवासन के पास 35 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है। कोलइण्डिया लिमिटेड में ईआरपी के एफआईसीओ माड्यूल के कार्यान्वयन में भी उनकी विशेष भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news