ताजा खबर

बालासोर ट्रेन हादसे में 233 मौतें, 900 घायल
03-Jun-2023 7:09 AM
बालासोर ट्रेन हादसे में 233 मौतें, 900 घायल

बालासोर, 3 जून : ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास भीषण ट्रेन हादसा हुआ है जिसकी चपेट में तीन ट्रेनें आई हैं. हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई जिसके बाद उसके डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ओर से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफ़ास्ट रेल गाड़ी भी उससे टकरा गई.

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने ट्वीट करके इस हादसे में मरने वालों की संख्या 233 बताई है. वहीं कहा जा रहा है कि इस घटना में तकरीबन 900 लोग घायल हुए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मौत की स्थिति में परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

इसके आलावा गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और हल्की चोट लगने वालों को 50,000 रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की गई है.

ओडिशा के चीफ़ सैक्रेटरी प्रदीप जेना कहा है कि ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को गोपालपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा कुछ घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद उसकी कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इसके बाद दूसरी ओर से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफ़ास्ट ट्रेन भी पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई.

ये हादसा बालासोर के पास बाहानगा बाज़ार स्टेशन के नज़दीक हुआ है.

बालासोर अस्पताल के पोस्टमार्टम सेंटर के बाहर जुटी भीड़

बालासोर अस्पताल के पोस्टमार्टम सेंटर के बाहर जुटी भीड़

अस्पताल के बाहर लोगों का हुजूम


राहत और बचाव कार्य चल रहा है और घटना स्थल पर 100 एम्बुलेंस और 50 बसें तैनात की गई हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पटरी से उतरी बोगियों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

बालासोर अस्पताल के पोस्टमार्टम सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटना स्थल पर पहुंचेंगे.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पटरी से उतरी बोगियों में लोग फंसे हुए हैं.


हादसे में तीन ट्रेनें शामिल


भुवनेश्वर से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुब्रत कुमार पति ने बताया है कि ये हादसा तीन गाड़ियों के बीच हुआ है.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी अमिताभ शर्मा ने सुब्रत कुमार पति को बताया कि "पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ये गाड़ी दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकराई. इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे. इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई."

ये हादसा शाम के क़रीब सात बजे के आसपास हुआ.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे घटनास्थल पर अपने राज्य की एक टीम भेज रही हैं ताकि रेलवे के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य किया जा सके.

मदद के लिए पश्चिम बंगाल सीएम ने भेजी टीम
राज्य सरकार ने हादसे की जगह के लिए राहत और बचाव दल रवाना किए हैं. मेडिकल टीमों को भी रवाना किया गया है.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि उनकी सरकार ओडिशा सरकार से संपर्क में है ताकि घायलों तक पहुंचा जा सके.

उन्होंने दो हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा, "उनकी सरकार तेज़ी से राहत और बचाव कार्य करने की पूरी कोशिश कर रही है."

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक पांच सदस्यीय टीम को दुर्घटना स्थल पर भेजा है. ये टीम ओडिशा सरकार और रेलवे के साथ कोऑर्डिनेट करेगी.

उन्होंने कहा, "मैं खुद मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना पर लगातार नज़र रख रही हूं."


ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी के प्रबंध निदेशक ज्ञान रंजन दास ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि पास के जिलों से भी एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना किए जाएं.

समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें देखा जा सकता है कि रेल के कुछ डिब्बे पलट गए हैं.


दक्षिण रेलवे ने एक ट्ववीट कर जानकारी दी है कि रेलवे की तरफ से लोगों की मदद के लिए अस्थायी हेल्पलाइन नंबर 044- 2535 4771 चालू किया गया है.

जीआरएम खड़गपुर ने भी कहा है कि हावड़ा, खड़गपुर, बालासोर और शालीमार स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर चालू कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया है कि एनडीआरएफ़ की टीमें हादसे की जगह पर पहुंच चुकी हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news