कारोबार

स्वच्छता श्रमदान में एनटीपीसी ने दी उत्साहपूर्वक भागीदारी
03-Oct-2023 2:34 PM
स्वच्छता श्रमदान में एनटीपीसी  ने दी उत्साहपूर्वक भागीदारी

रायपुर, 3 अक्टूबर। एनटीपीसी नया रायपुर से बड़ी संख्या में कर्मचारी 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत के हिस्से के रूप में एक स्वच्छता पहल, श्रमदान में शामिल हुए। एनटीपीसी नया रायपुर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री सी शिवकुमार, आरईडी  ने किया। 

ईडी-ओएस श्री अरिंदम सिन्हा, अर्पिता महिला समिति के पदाधिकारी, सीजीएम, जीएम, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ सहयोगी भी स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।

श्रमदान से स्वच्छता के हिस्से के रूप में, एनटीपीसी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने एनटीपीसी नया रायपुर कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। इस पहल के पीछे का उद्देश्य श्रमदान और जनभागीदारी के माध्यम से दृश्यमान, उच्च स्तरीय स्वच्छता को उजागर करके कचरा मुक्त भारत प्राप्त करना है।
इस वर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्र हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 154वां जन्मदिन मनाएगा, जिनके प्रेरक विचार कई लोगों को प्रभावित करते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news