कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मेरी माटी, मेरा देश जागरूकता
06-Oct-2023 2:13 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा  मेरी माटी, मेरा देश जागरूकता

कांकेर, 6 अक्टूबर। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जे पी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत सरंगपाल ग्राम में जन जागरुकता रैली निकालकर लोगों मे देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। 

स्कूल में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्राचार्य श्री रीतेश चौबे, उप-प्राचार्य श्री विजयन बी एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में माँ शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर संगीत विभाग के मार्गदर्शन में बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा अमृत कलश यात्रा व प्रभातफेरी निकाली गई। यह जन जागरूकता रैली जे पी इंटरनेशनल स्कूल से शुरू होकर सरंगपाल होते हुए पुन: जे पी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चे हाथों में देशभक्ति के नारे लिखी तख्तियाँ लेकर चल रहे थे, तथा देशभक्ति के नारे लगाकर राहगीरों व ग्राम निवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। 

संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने बताया कि मेरी माटी,मेरा देश अभियान का उद्देश्य देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही आने वाले कल का सुनहरा भविष्य है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news