कारोबार

संसद प्राइड फ्लोरल ट्रिब्यूट में ट्रिपलआईटी की भागीदारी
07-Oct-2023 2:19 PM
संसद प्राइड फ्लोरल ट्रिब्यूट  में ट्रिपलआईटी की भागीदारी

रायपुर, 8 अक्टूबर। ट्रिप्पल आईटी नया रायपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रथम वर्ष के दो छात्रों, शशांक मिश्रा और तनीषा जैन को भारतीय संसद में ‘पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्राइस (प्राइड)’ द्वारा आयोजित &प्त39;फ्लोरल ट्रिब्यूट कार्यक्रम’ में भाग लेने का सम्मान मिला। 

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारत के दो सबसे प्रतिष्ठित नेताओं, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। 2 अक्टूबर, 2023 को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम ने देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता को प्रदर्शित किया।

शशांक और तनीषा ने एक प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया के माध्यम से इस विशिष्ट सभा में अपना स्थान अर्जित किया, जिसमें पूरे भारत से प्रतिभागियों ने भाग लिया। वे 1 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली पहुंचे और उन्हें कार्यक्रम के लिए तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रतिनिधियों द्वारा एक व्यापक ब्रीफिंग प्रदान की गई।

2 अक्टूबर, 2023 की सुबह, छात्रों को संसद भवन ले जाया गया, जहाँ उन्हें पुराने और नए संसद के लोकसभा और राज्यसभा दोनों कक्षों को देखने एवं जानने का अवसर मिला। इस शैक्षिक दौरे के बाद एक फोटोग्राफी सत्र भी आयोजित किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news