ताजा खबर

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे की अनुमति दी
14-Dec-2023 6:37 PM
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे की अनुमति दी

SURESH SAINI/BBC

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को अदालत की निगरानी में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से लगी शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के सर्वे की अनुमति दे दी है.

इस मामले से जुड़े वकीलों में से एक विष्णु शंकर जैन ने बीबीसी को बताया कि अदालत ने सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति पर सहमति जताई है.

उन्होंने बताया, "अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी और अदालत सर्वे के तौर तरीकों पर सुनवाई करेगी."

मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर और ईदगाह मस्जिद

इलाहाबाद हाई कोर्ट के समक्ष शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़े कई मामले लंबित है, जिसमें ये दावा किया गया है कि शाही ईदगाह हिंदुओं की है और उन्हें वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए.

याचिकाकर्ताओं का दावा है कि शाही ईदगाह मस्जिद, भगवान कृष्ण के जन्मस्थल पर बना है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ही पिछले साल ज्ञानवापी मस्जिद के भी सर्वे का आदेश दिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news