कारोबार

एनटीपीसी ने 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्तिपूर्ण उत्साह संग मनाया, उत्कृष्टों को मिला सम्मान
27-Jan-2024 2:38 PM
एनटीपीसी ने 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्तिपूर्ण उत्साह संग मनाया, उत्कृष्टों को मिला सम्मान

रायपुर, 27 जनवरी। एनटीपीसी नया रायपुर ने 26 जनवरी, 2024 को देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया। अपने कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्री सी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर-द्वितीय, यूएसएससी और ऐश एनआई), एनटीपीसी ने तिरंगा फहराया।

सभा को संबोधित करते हुए, श्री सी शिवकुमार ने गणतंत्र दिवस के महत्व और देश के विकास में एनटीपीसी के योगदान पर बात की। उन्होंने एनटीपीसी की हालिया उपलब्धि और आगे के अवसरों और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल बिजली उत्पादन के साथ-साथ विश्वसनीय और टिकाऊ बिजली आपूर्ति में एनटीपीसी के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने संयंत्र प्रदर्शन, परियोजना निष्पादन, नई पहल और पुरस्कार और मान्यता प्राप्त करने में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पश्चिमी क्षेत्र- ढ्ढढ्ढ स्टेशनों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र रणनीतिक रूप से लारा और सीपत दोनों में रनिंग स्टेशनों और आगामी विस्तार के साथ रखा गया है।

श्री सी शिवकुमार ने मानव संसाधन, यूएसएससी, ऐश न्यू इनिशिएटिव, सुरक्षा, संचालन सेवाएं, वाणिज्यिक, स्टेशन इंजीनियरिंग, सीएसआर और अन्य विभागों के क्षेत्रों में एनटीपीसी नवा रायपुर कार्यालय की उपलब्धि पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कर्मचारियों के बीच उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इससे पहले स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं के बीच पुरस्कार भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर, अर्पिता महिला समिति के सहयोग से सीएसआर गतिविधि के हिस्से के रूप में, कोपलवाणी श्रवण बधितआवासीय विद्यालय, रायपुर को एक स्वचालित चपाती बनाने की मशीन सौंपी गई। इस अवसर पर नन्हे कदम के बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे कदम आसपास के गांवों की वंचित लड़कियों के लिए लेडीज क्लब की एक पहल है।

इस अवसर पर अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सी पद्मजा एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री अरिंदम सिन्हा, ईडी-ओएस; श्री यू एच गोखे, ईडी, सीपीजी-ढ्ढ; श्री आशीष कुंडू, ईडी (यूएसएससी-सीएंडएम, सीपीजी-ढ्ढ); इस अवसर पर सीजीएम, जीएम, अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news