कारोबार

मैक में महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं
20-May-2024 2:53 PM
मैक में महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं

रायपुर, 20 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) ने बताया कि प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन  नि:शुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं जिसे मैक सॉलिटेयर भी कहा जाता है । इस वर्ष एक बैच में 1 मई से 30 मई तक शाम 4:00 से 5:30 तक पशिक्षण कक्षाएं आयोजित किया गया है। 

मैक ने बताया कि मैक सॉलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का लाभ उठा रही महिला प्रतिभागीयों को बीते दिनों प्रशिक्षक के रूप में एस.आई. डॉ. निशा टिकारिहा वैष्णव ने साइबर अपराध के बारे में सिखाया जिसमें विशेत: किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी शामिल है, प्रशिक्षक के रूप में सुश्री निवेदिता पांडा हस्तकला एवं शिल्पकला के बारे में सिखाया जिसमें  विभिन्न वस्तुओं, आकृतियों, आकारों और बनावटों को बनाना एवं पहचानना भी शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news