कारोबार

भारत में विश्व के सर्वाधिक युवा, उद्यमशीलता, प्रतिभा और क्षमता से होगा राष्ट्रीय विकास-शर्मा
28-Jan-2024 2:00 PM
भारत में विश्व के सर्वाधिक युवा, उद्यमशीलता, प्रतिभा और क्षमता से होगा राष्ट्रीय विकास-शर्मा

 स्वदेशी मेला को मिल रहा अभूतपूर्व प्रतिसाद 

रायपुर, 28 जनवरी। भारतवर्ष विश्व में सर्वाधिक युवाओं की आबादी वाला देश है। युवाओं को उद्यमशीलता से जोडक़र उनकी प्रतिभा व क्षमता को राष्ट्रीय विकास के स्तर को शिखर पर स्थापित किया जा सकता है। यह बातें उप मुख्यमंत्री छ.ग.शासन विजय शर्मा ने स्वदेशी मेला के मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा।

उन्होंने कहा कि आज सुरक्षा उपकरणों में तकनीकी दक्षता, चिकित्सा, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत ने अविस्मरणीय प्रगति की है। आज छत्तीसगढ़ नक्सली गतिविधियों के लिए बल्कि सभ्यता, संस्कृति की धरोहर और विशिष्ट कला के लिए पहचाना जाता है। छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से भारत के नक्शे पर अपनी प्रगति के बल पर उभरा है।

 स्वदेशी मेला में संध्याकालीन समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि  स्थानीय संस्थानों के माध्यम से नवीन प्रशिक्षण प्राप्त करके स्टार्ट अप कंपनियों के माध्यम से उद्यमिता को नया स्थान मिला है।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व संगठन महामंत्री भाजपा रामप्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय मंच का प्रतीक स्वदेशी मेला लोकजीवन से जुड़ी कई अनूठी औषधियों, वन उत्पादों, मिलेट्स आदि के जरिए उनको मुख्य धारा से जोडऩे और उनके प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित 7 दिवसीय मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में उमड़ती भीड़ लोककला संस्कृति से सजे कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं साथ ही मनोहारी प्रस्तुतियों का मुग्ध होकर देर रात तक लुत्फ  उठाते रहे। संध्याकालीन सांस्कृतिक समारोह में रंग सरोवर मंच के भूपेंद्र साहु, पांडुका द्वारा लोकमाटी की खुशबू स्वरलहरियों की मधुर तरंगों के माध्यम से बिखेरी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news