कारोबार

नवयुग राईजिंग स्टार सीजन वन में गायक प्रिंस और डांसर समीर ने फहराया परचम
28-Jan-2024 2:02 PM
नवयुग राईजिंग स्टार सीजन वन में गायक  प्रिंस और डांसर समीर ने फहराया परचम

 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव के हाथों वेबसाइट  www.navyugvikas.in  लांच 

रायपुर, 28 जनवरी। नवयुग विकास फाउंडेशन वर्ष 2007 से हमेशा स्वास्थ्य पर्यावरण , शिक्षा, महिला सशक्तिकरण , बालिका शिक्षा , स्पेशल चाइल्ड जैसे क्षेत्रों कार्य करती आई है पहली बार मे एक प्रोग्राम आयोजित किया गया।

 नवयुग राइजिंग स्टार सीजन वन राज्य स्तरीय नृत्य/ संगीत प्रतियोगिता का ग्रेंड फाइनल 36 प्रतिभागिओ जिसमे 16 सिंगर /20 डांसर के बीच छतीसगढ़ राजधानी रायपुर मे शहीद स्मारक भवन के संगीत मंच मे 26जनवरी 2024की संध्या 04:00बजे से रात 10:00 बजे तक रखा गया।

 दीप प्रज्वलन विशेष अथिति श्रीमती मीरा साहू और सुश्री सौम्य साध्वी (किन्नर अखाड़ा )से किया। प्रोग्राम की अयोजन कर्ता शिक्षिका कामिनी साहू जी रही। जिनके अथक प्रयास से एक बडा शो मुमकिन हो पाया।परम मुख्य अतिथि श्री ब्रजमोहन अग्रवाल और आदरणीय श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व सभापति नगर निगम की विशिष्ट अतिथि द्वारा विजय बेस्ट सिंगर विनर प्रथम पुरस्कार (नगद 5500/-)गायक प्रिंस वानखेड़े, द्वितीय पुरस्कार (नगद 3500/-) गायक रूद्रनील पाटी जिसे जूनियर आर जे के लिए नवयुग राइजिंग स्टार शो से 94.3 माय एफएम ने चयनित किया जिससे नवयुग विकास फाउंडेशन को गर्व महसूस हुआ ।

तृतीय पुरस्कर (नगद 2500/-) गायक राज तिवारी इसी कड़ी में डांसर विजेता समीर पाल प्रथम पुरस्कर (नगद 5500/-) , डांसर श्रेया पाठक द्वितीय पुरस्कर (नगद 3500/-) , द क्रॉस क्रू ग्रुप डांसर्स तृतीय पुरस्कार (नगद 2500/-) एवम सभी प्रतिभागियों का सम्मान पुरुस्कार के साथ प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र से किया गया!

साथ ही हमारे प्रोग्राम के जजेस श्री खेमराज जायसवाल, दुर्गेश साहू, नेहा पटनायक रहे।और साथ ही विशेष अतिथियों में दिनेश टांक ,सुरेश कोठारी , एक्टर मॉडल छत्तीसगढ़ के मनोज राजपूत जी प्रोग्राम में सभी प्रतिभागिओ को आशीर्वचन दिया ।

शहीद स्मारक भवन मे भीड़ भरे दर्शकों श्रोताओं ने इस नृत्य संगीत का भरपूर आनंद उठाते हुए प्रतिभागियों का भरपूर उत्साह वर्धन तालियों द्वारा करते रहे! इसमें हमारे मिडिया प्रभारी के साथ मेजबानी श्री आरजे नमित साहू और नूपुर साहू के द्वारा संचालक समूह का भी विशेष योगदन रहा!

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन नवयुग विकास फाउंडेशन केनवयुग राइजिंग स्टार  सेशन एक की मुख्य नेत्री मंच संयोंजिका कामिनी साहू जी और उनकी पूरी समूह पारिवारिक टीम को जाता है जिन्होंने बहुत कम समय मे इस बेहतरीन कार्यक्रम को शानदार प्रारूप के साथ राज्य और रायपुर की जनता दर्शक श्रोता के लिए स्वतंत्र प्रस्तुति प्रदान करने की व्यवस्था की!

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news