कारोबार

बीआईएस की लाइसेंस संगोष्ठी एवं मानक मंथन
28-Jan-2024 2:05 PM
बीआईएस की लाइसेंस संगोष्ठी एवं मानक मंथन

रायपुर, 28 जनवरी। भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा 25 जनवरी 2024 को होटल शैमरॉक ग्रीन बॉइ जॉर्डीन, रायपुर में प्रमाणन, मानकीकरण, परीक्षण और मानक संवर्धन गतिविधियों मे भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए लाइसेन्स संगोष्ठी का तथा उत्पाद &प्त39;बेल्ट कन्वेयर के आइडलर्स के लिए स्टील ट्यूबों के लिए विशिष्टता मसौदा पर मानक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस संगोष्टी में श्री दिब्येन्दु चक्रवर्ती, वैज्ञानिक- जी एवं उपमहानिदेशक (पूर्वी क्षेत्र), श्री सुमित कुमार, वैज्ञानिक- डी / उप महानिदेशक एवं प्रमुख रायपुर शाखा कार्यालय, श्री आलोक साहू, निदेशक, सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी (सीपेट), रायपुर एवं श्री सुधीर रामकृष्णा, महाप्रबंधक, भिलाई स्टील प्लांट उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के 200 से अधिक लाइसेन्सधारियों ने भाग लिया।

भारतीय मानक ब्यूरो के श्री सुमित कुमार, प्रमुख, रायपुर शाखा कार्यालय, ने कार्यशाला में प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिब्येन्दु चक्रवर्ती, वैज्ञानिक - जी एवं उपमहानिदेशक (पूर्वी क्षेत्र) ने विभिन्न महत्वपूर्ण सुरक्षा मानदंडों को एकीकृत करते हुए सरल एवं व्यापक विनियमों को लाने में राज्यों की मदद करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए बधाई दी।

 उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मसौदा विनियमों को समझने के अवसर का पूरी तरह से उपयोग करें तथा यदि उनमें कोई सुधार हो तो सुझाव दें। श्री दिब्येन्दु चक्रवर्ती ने दस्तावेज़ की विशिष्ट विशेषताओं के साथ-साथ मसौदा नियमों के विभिन्न अध्यायों की सामग्री के बारे में विस्तार से बताया एवं प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे दस्तावेज़ की गंभीर रूप से जाँच करें और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया भारतीय मानक ब्यूरो के साथ साझा करें। कार्यक्रम के दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के लाइसेन्स धारकों को भारतीय मानक  ब्यूरो के विभिन्न पोर्टलों के बारे में जानकारी दी गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news