कारोबार

ज्ञान गंगा ऐजुकेशनल ऐकेडमी विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा गणतंत्र दिवस प्रथम पुरस्कार
29-Jan-2024 2:05 PM
ज्ञान गंगा ऐजुकेशनल ऐकेडमी विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा गणतंत्र दिवस प्रथम पुरस्कार

रायपुर, 29 जनवरी। ज्ञान गंगा ऐजुकेशनल ऐकेडमी के छात्रों द्वारा भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत आकर्षक और मनोहारी नृत्य के कारण राज्यपाल कर कमलों से सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि त्याग तपस्या और कर्तव्यनिष्ठा का पर्व गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

एकेडमी ने बताया कि रायपुर पुलिस परेड ग्राउण्ड में 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह प्रदेश के महामहीम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी की गौरवमयी उपस्थिति पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सशक्त सुरक्षा-बल, नगर-सेना पुलिस एवं सुरक्षा-बल, घुड़सवार बल, बैंड वैग पाइपर दस्ता परेड में शामिल हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश के चुने हुये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-गीत से समारोह में मनमोहक प्रस्तुति दी।

उपरोक्त जानकारी ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी के डायरेक्टर सचिन शांडिल्य ने दी. उन्होंने बताया कि इस भव्य समारोह में ज्ञान गंगा  एजुकेशनल एकेडमी,रायपुर के 120 छात्र-छात्राओं का चयन नृत्य के लिये किया गया था। राजधानी के कुछ चुनिंदा विद्यालयों के छात्रों को ही इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये चयनित किया गया था जिसमें ज्ञान गंगा के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एकेडमी ने बताया कि  गीत के बोल थे- हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा जिसे ख्यातिलब्ध कोरियोग्राफर विद्यालय के नृत्य शिक्षिकाओं ने कोरियोग्राफ किया था। ज्ञान गंगा  एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों की प्रस्तुति इतनी आकर्षक और मनोहारी थी कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रदान करते हुए राज्य के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन जी ने विद्यालय के छात्रों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किये।

एकेडमी ने बताया कि उल्लेखनीय है कि छात्रों ने यह उपलब्धि राजधानी के सहभागी सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुये हासिल किये हैं। छात्र-छात्राओं की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की पूरी टीम को बधाई देते हुये उनके मेहनत, अनुशासन, लगन और जिजीविषा की प्रशंसा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news