कारोबार

यह समय मोहब्बत बांटने का है, देशवासियों को एकजुट होकर समरसता अपनानी होगी-डॉ. बंधु
29-Jan-2024 2:11 PM
यह समय मोहब्बत बांटने का है, देशवासियों को एकजुट होकर समरसता अपनानी होगी-डॉ. बंधु

आंजनेय में पद्मश्री द्वारा ध्वजारोहण

रायपुर, 29 जनवरी। आंजनेय विश्वविद्यालय में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने ध्वजारोहण किया। डॉ. बंधु ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि विश्व में केवल भारत के पास आज सर्वाधिक युवा शक्ति है। हमें इस युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा की और मोडऩे की जरूरत है। आज का समय मोहब्बत बांटने का है जिसमें सभी देशवासियों को एकजुट होकर समरसता का कार्य करना होगा।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अभिषेक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस गणतंत्र के कारण हम देशवासियों को बोलने की आजादी मिली है। गणतंत्र दिवस का यह दिन हर भारतीयों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि कबीर और भारतीय गणतंत्र दोनों ही महत्वपूर्ण और संविधानिक विचारधारा रखते हैं। कबीर ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में सामाजिक न्याय, समरसता और सर्वधर्म समभाव की बातें रखी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे देश का भविष्य हम सभी के हाथों में है। यह गणतंत्र हमें समृद्धि, सामर्थ्य और सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने को प्रेरित करता है ताकि हम ऊंचाइयों को छू सकें।

श्री अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाते हुए अपनी कलाओं का बेहतर प्रदर्शन भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news