कारोबार

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर और इनर व्हील के शिविर में 69 महिलाओं को लगी सर्वावैक वैक्सीन
08-Feb-2024 2:05 PM
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर और इनर व्हील के शिविर में 69 महिलाओं को लगी सर्वावैक वैक्सीन

रायपुर, 8 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ इनर व्हील के साथ मिलकर पंडरी स्थित अपने क्लब हॉल में पहला सफल सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया। 

श्री तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 9 वर्ष से 26 वर्ष की आयु की 69 महिलाओं को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित सर्वावैक वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह टीका 1300 रुपये प्रति खुराक की रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया जो इसकी बाजार दर से काफी सस्ता है। 

रोटरी अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) और सह अध्यक्ष डॉ. सौम्या रघुबीर, इनर व्हील अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मालवीय और रायपुर ग्रेटर और इनर व्हील के अन्य सभी रोटरी सदस्य की पहल की बदौलत मध्य भारत में आयोजित होने वाला यह अपनी तरह का पहला कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम है।

श्री तिवारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के साथ रोटेरियन डॉ. सौरभ जैन द्वारा सभी सदस्यों, अभिभावकों और प्रतिभागियों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में शिक्षित करने के लिए एक जागरूकता सत्र लिया गया और बताया गया कि कैसे टीकाकरण और पैप स्मीयर के साथ सरल स्क्रीनिंग परीक्षण हमारे देश से इस कैंसर को खत्म करने में मदद कर सकता है। 

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है और यह हर साल भारतीय महिलाओं में 70000 से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार है। भारत में हर 8 मिनट में एक महिला की इस कैंसर से मौत हो जाती है। 

श्री तिवारी ने बताया कि यह कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस नामक यौन संचारित वायरस के कारण होता है। यौन क्रिया के समय वायरस महिलाओं के शरीर में प्रवेश करता है, इसलिए यदि इस उम्र से पहले टीका दिया जाता है तो यह महिलाओं के शरीर से वायरस को पूरी तरह खत्म करने के लिए शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ावा दे सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news