कारोबार

सुयश नर्र्सिंग कॉलेज ने सांकरा गांव को किया कैंसर-जागरूक
09-Feb-2024 2:27 PM
सुयश नर्र्सिंग कॉलेज ने सांकरा गांव को किया कैंसर-जागरूक

रायपुर, 9 फरवरी। कैंसर के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के प्रयास में ग्राम कंडरका दुर्ग में स्थित सुयश कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग , में ग्राम सांकरा में बहुउदेश्य कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रामीणों को कैंसर के बढ़ते मामले उसके कारण  रोकथाम जल्दी निदान और इलाज के महत्व पर जागरूक बनाने के लिए छात्र / छात्राओं  द्वारा नाटक के माध्यम से बताया की आज दुनिया भर में लाखों लोग इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे है।

इसके रोकथाम के लिए किस प्रकार बेहतर कर सकते है, नाट्य के माध्यम से बतया एवं ग्राम सांकरा के सरपंच श्रीमती जानकी साहू के अगुवाई में पुरे गाँव में कैंसर जागरूकता रैली निकाला गया इसके पश्च्यात गाँव में निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमे 103 मरीजों ने लाभांवित हए। इस मौके में महाविद्यालय के प्रोफेसर श्रीमती जिशा लायजु एवं समस्त शिक्षणगण, मितानिन का विशेष सहयोग रहा।  यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रवीण प्रधान के द्वारा दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news