कारोबार

सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले और समापन समारोह
09-Feb-2024 2:28 PM
सुरेश अग्रवाल मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले और समापन समारोह

रायपुर, 9 फरवरी। सुरेश अग्रवाल मेमोरियल हीरा कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 4 फरवरी 2024 को जीपीआईएल (इकोपेल) और जयसवाल नेको के बीच हीरा खेल मैदान, राम वाटिका के सामने, फुंडहर चौक के पास, वीआईपी रोड में खेला गया।

श्री एस.डी. शर्मा, हवाई अड्डा निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा, रायपुर इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने भाषण में उन्होंने इस टूर्नामेंट के विजेताओं और हारने वालों को प्रोत्साहित किया और टीम भावना पर प्रभाव डाला। उन्होंने रायपुर में इस प्रकार के टूर्नामेंट की पहल की सराहना की और क्रिकेट प्रेमियों को टीम भावना के साथ इस प्रकार के टूर्नामेंट में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

इस समारोह में हीरा ग्रुप के सभी अधिकारी और हीरा ग्रुप स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोद पिल्लई उपस्थित थे। इस अवसर पर हीरा समूह के निदेशक श्री दिनेश अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री अभिषेक अग्रवाल और श्री कुमार अग्रवाल, हीरा परिवार के साथ श्री प्रखर अग्रवाल और श्री प्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

स्वागत भाषण में श्री सिद्धार्थ अग्रवाल और श्री दिनेश अग्रवाल ने टूर्नामेंट में लगातार प्रवेश के लिए कॉर्पोरेट घरानों की सराहना की और इस महान आयोजन में भाग लेने के लिए सभी भाग लेने वाली टीमों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विभिन्न औद्योगिक घरानों और वित्तीय संस्थानों की उत्साही भागीदारी के साथ, टूर्नामेंट ने सफलतापूर्वक 14 सीजऩ पूरे कर लिए हैं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को उनके उत्कृष्टप्रदर्शन के लिए बधाई भी दी ।

विजेता टीम को 2.00 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 1.00 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और व्यक्तिगत ट्रॉफी विजेता और उपविजेता टीमों की हर खिलाड़ी को प्रदान की गई। हीरा ही-मैन को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news