ताजा खबर

संदेशखाली इलाके में रेप की घटनाओं पर साय ने जताई चिंता, ममता बैनर्जी को पत्र लिखा
27-Feb-2024 4:43 PM
संदेशखाली इलाके में रेप की घटनाओं पर  साय ने जताई चिंता, ममता बैनर्जी को पत्र लिखा

कहा, उम्मीद है राजनीतिक गुना-भाग से ऊपर उठकर निर्णय लेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में दुष्कर्म की घटनाओं पर सीएम विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को चिट्ठी लिखकर घटना पर दुख जताया है, और उम्मीद जताई है कि राजनीतिक गुना-भाग से ऊपर उठकर निर्णय लेंगी।

साय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को लिखे पत्र में कहा कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में माताओं-बहनों के साथ अन्याय की जो घटनाएं प्रकाश में आयी वह हृदयविदारक है, मन को पीड़ा पहुंचाने वाली है। आपके प्रदेश के संदेशखाली क्षेत्र में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म एवं हजारों आदिवासियों से उनकी जमीन छीन लेने, यहां तक की मनरेगा की मजदूरी तक का पैसा छीन लेने जैसी वारदातों ने मानवता को कलंकित किया है। राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने जो रिपोर्ट दिए हैं, वह वीभत्स और भयानक है।

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, नारी सशक्तीकरण का आंदोलन बंगाल प्रांत से प्रारंभ हुआ था। स्वामी विवेकानंद, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमि बंगाल, जिसकी सांस्कृतिक समृद्धि को विश्व जानता है, ऐसे जागरूक राज्य में समाज के वंचित तबकों के साथ हो रहे अत्याचार को सभ्य समाज सहन नहीं कर सकता है। ऐसी अवस्था आपके नेतृत्व में हो, यह निहायत ही निंदनीय है। महज तुष्टीकरण और वोट की राजनीति के कारण इस तरह प्रदेश में आदिवासियों का जीवन संकट में डालना, उनके सम्मान और जान-माल के साथ हो रहा खिलवाड़ असहनीय है।

श्री साय ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे आशा है कि कड़ा हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देकर दोषियों को कड़ी सजा प्रदान करेंगी। शाहजहां, सिराजुददीन जैसे अपराधियों के साथ उनके राजनीतिक सरंक्षणकर्ताओं के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करने का आग्रह आपसे करता हूं। उम्मीद है मानवता के हित से जुड़े इस मामले में आप अब भी राजनीतिक गुना-भाग से ऊपर उठकर निर्णय लेंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news