ताजा खबर

शून्य काल में कांग्रेस विधायकों का शोर गुल, सभी निलंबित
27-Feb-2024 4:44 PM
शून्य काल में कांग्रेस विधायकों का शोर गुल, सभी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी। 
प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का मामला शून्य काल में कांग्रेस के विधायकों ने उठाया ।विपक्ष ने स्थगन सूचना पर  चर्चा की मांग की।विपक्ष के विधायक उमेश पटेल,विक्रम मंडावी,कवासी लखमा ने मामला उठाया । उन्होंने कहा- बस्तर सहित पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएँ बढ़ी हैं । विपक्ष के स्थगन को विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने खारिज किया।स्थगन अस्वीकार किए जाने के बाद विधायकों ने  सदन में शोरगुल मचाया। विपक्षी नारेबाजी के साथ स्थगन पर चर्चा कराने की मांग करते रहे ।इस हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की । पुन: शुरू होने पर  विपक्ष ने फिर आक्रामकता से कानून व्यवस्था का सवाल उठाया।नारेबाजी करते हुए  कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंचे और सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की। गर्भ गृह पहुंचने वाले सभी कांग्रेस के विधायक स्वयमेव निलंबित कर दिए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news