ताजा खबर

अवैध रेत खनन पर सरकार सख्त, एक हफ्ते में 7 मशीनें जब्त
27-Feb-2024 4:44 PM
अवैध रेत खनन पर सरकार सख्त, एक हफ्ते में 7 मशीनें जब्त

पिछले तीन साल में नहीं हुई बड़ी कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
प्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले पर मंगलवार को विधानसभा में बहस हुई। भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले तीन साल में अवैध रेत खनन के मामले पर एक भी कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हफ्तेभर में अवैध रेत खनन की शिकायत पर सख्त कार्रवाई हुई है, और 7 मशीनों को जब्त किया गया। 

प्रश्नकाल में धर्मजीत सिंह ने जानना चाहा कि अवैध रेत खनन पर क्या कार्रवाई का प्रावधान है? उन्होंने पूछा कि क्या सिर्फ जुर्माना ही वसूला जाता है, या फिर और कोई कार्रवाई हो सकती है? इसके जवाब में सीएम विष्णुदेव साय की जगह सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आर्थिक दण्ड के साथ-साथ गाडिय़ों को जब्त करने के साथ-साथ राजसात करने का प्रावधान है। 

भाजपा सदस्य ने कहा कि पिछले 3 साल में एक भी गाड़ी जब्त नहीं की गई। क्या सिर्फ जुर्माना राशि लेने से कर्तव्य की इतिश्री हो जाती है? स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार ने अवैध रेत खनन  पर सख्त कार्रवाई की है। पिछले एक हफ्ते में ही 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, और 7 मशीनेें जब्त की गई है। 

भाजपा सदस्य खुशवंत गुरु ने कहा कि आरंग के पास बड़े पैमाने पर मशीनों से अवैध खनन का काम हो रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अवैध रेत खनन की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आज ही अफसरों की टीम जाकर वहां जांच कराएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news