ताजा खबर

एनएमडीसी के खदान में हादसा, 3 मजदूरों की मौत
27-Feb-2024 5:17 PM
एनएमडीसी के खदान में हादसा, 3 मजदूरों की मौत

एक को निकालने की कोशिश जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 फरवरी।
किरंदुल के एनएमडीसी के प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में लौह अयस्क की चट्टान धंस गई, और इस दौरान काम कर रहे 4 मजदूर दब गए। तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर को निकालने का काम चल रहा है। 

यह घटना मंगलवार दोपहर की है। एनएमडीसी के एसटीपी प्लांट में काम चल रहा था और इसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। तभी प्लांट में चट्टान धंस गई और नीचे काम कर रहे 4 मजदूर दब गए। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

एनएमडीसी और जिला प्रशासन के आला अफसर वहां पहुंचे। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और मजदूरों को निकालने की कोशिश की गई। समाचार लिखे जाने तक 3 मजदूरों की मौत हो गई। उन्हें निकाल लिया गया। दबे एक और मजदूर को निकालने की कोशिश चल रही है। एसडीएम विवेक चंद्रा घटना स्थल पर ही मौजूद हैं। 

बताया गया कि प्लांट का काम एलएंडटी की कंपनी कर रही थी और चारों मजदूर एलएंडटी के ही थे। चारों मजदूर दूसरे राज्यों के हैं। पुलिस, और जिला प्रशासन की टीम प्रकरण की जांच कर रही है। 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news