ताजा खबर

बदायूं से कार में आकर चोरी करने वाले राजा, बिलाल और शाहरुख गिरफ्तार
27-Feb-2024 7:02 PM
बदायूं से कार में आकर चोरी करने वाले राजा, बिलाल और शाहरुख गिरफ्तार

राजनांदगांव, 27 फरवरी। बसंतपुर के सूने मकान में हुए 10 लाख की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है।

चोरी गई  रकम, 5,63,000/रूपए, जेवरात कीमत करीबन 5 लाख रूपए

स्विफ्ट का DL9CAL4079  कोबरामद कर लिए गए है। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से कार से आकर चोरी करते थे। तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रार्थी सुमित सेठिया पिता स्व0 उत्तम चंद सेठिया उम्र 40 साल निवासी महेन्द्र नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर का रिपोर्ट कराया थी। 25 फरवरी  की सुबह   04ः00 बजे इसके सूने मकान में अज्ञात चोरों ने  घर का दरवाजा तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने के आभूषण जुमला कीमती 9,50,000/रूपये को चोरी का ले गए है।इस  रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण, आप-पास लगे सीसीटीव्ही0 फुटेज देखे। जिसमें तीन अज्ञात आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का मारूती स्विफ्ट, कार जिका रजिस्ट्रेशन नंबर DL9C होना पाये जाने से उक्त संदिग्ध वाहन के संबंध में, जिले के समस्त टोल प्लाजा को चेक किया गया। जो   सीसीटीव्ही अवलोकन पर रायपुर, दुर्ग की तरफ से राजनांदगांव आना पाया गया।   दुर्ग के कुम्हारी एवं रायपुर व बिलासपुर के मध्य में लगे टोल प्लाजा में लगे सीसीटीव्ही0 कैमरा का अवलोकन करने पर आरोपी घटना में प्रयुक्त कार कवर्धा  की तरफ जाने की जानकारी मिली थी। थाना बोड़ला जिला कबीरधाम के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा नाकेबंदी के दौरान मामले में आरोपी घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का मारूती स्वीफ्ट कार क्रमांक DL9CAL4079 को छोडकर, मामले में चोरी की मशरूका को साथ लेकर फरार हो गये थे। जो आरोपी के वाहन नंबर के आधार पर कबीरधाम पुलिस की जानकारी के आधार पर तत्काल थाना बसंतपुर व सायबर की टीम गठित कर मण्डला, जबलपुर की ओर आरोपी के होने की अंदेशा पर जबलपुर जी0आर0पी0 को सूचना दी गई जो बताये गये संदेहियों के हुलिया के आधार पर जी0आर0पी जबलपुर द्वारा तीन संदेहियों को पकडा । जो राजनांदगांव पुलिस तत्काल मौके पर जबलपुर रेल्वे पहुॅचकर संदेहियों की शिनाख्त की गई व आरोपियों की पहचाना बसंतपुर थाना में चोरी के मामले में होना पाया गया।

गिरफ्तार आरोपी :- राजा खान पिता सफदर खान उम्र 25 साल निवासी कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायूं

बिलाल खान उर्फ फिरोज खान पिता खिलाफत उर्फ लियाकत खान उम्र 24 साल निवासी

मल्लूपुरा 224 नंबर थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर

शाहरूख खान पिता नन्हे खान उम्र 24 साल निवासी मोहल्ला सौदा सौथा के पास बदायूं

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news