ताजा खबर

साधराम हत्याकांड की एनआईए जाँच होगी, सीएम की घोषणा
28-Feb-2024 8:50 PM
साधराम हत्याकांड की एनआईए जाँच होगी, सीएम की घोषणा

रायपुर, 28 फरवरी। कवर्धा के साधराम हत्याकांड की एनआईए जाँच कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साधराम के परिजनों से मुलाकात के बाद यह घोषणा की । गृहमंत्री विजय शर्मा और सीएम साय ने मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया। दोनों  ने सारे परिजनों से की विस्तृत चर्चा की। 2012 में झीरम के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला होगा जिसकी एनआईए जांच करेगी। साधराम की हत्या को राजस्थान के हत्याकांड की तरह अंजाम दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास 20 जनवरी की रात एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिली थी. मृतक का नाम साधराम यादव (50), जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। जानकारी के अनुसार,बीते शनिवार रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था।इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। हत्याकांड के मामले में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान और ईदरीस खान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि से संलिप्त होने के प्रमाण पाए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सेक्शन 16 (यूएपीए) टेररिस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, इतना ही नहीं पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news