कारोबार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनएमडीसी की महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता हेल्थ टॉक
09-Mar-2024 2:04 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनएमडीसी की महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता हेल्थ टॉक

हैदराबाद, 9 मार्च। एनएमडीसी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यालय हैदराबाद में महिला कर्मचारियों के लिए एक हेल्थ-टॉक का आयोजन किया। अपोलो अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साई लक्ष्मी ने महिला स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरुकता विषय पर व्याख्यान दिया।

एनएमडीसी ने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर सहित महिलाओं के लिए बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियों पर जागरूकता बढ़ाना था। डॉ. साई लक्ष्मी ने रोग को नियंत्रित करने केलिए समय पर रोग की पहचान तथा निवारक उपायों के साथ-साथ स्क्रीनिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार ,निदेशक (तकनीकी) एनएमडीसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन के अवसर पर समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण होता है। 

एनएमडीसी ने बताया कि वर्ष 2023 में महिला श्रम भागीदारी दर 37त्न यह स्पष्ट करती है कि भारत के 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के विजन को प्राप्त करने में महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय है। डॉ. साई लक्ष्मी ने अपने व्याख्यान के दौरान कहा, कि भारतीय महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर सर्वाधिक पाया जाता है, इसलिए निवारक उपायों के बारे में जागरुक रहना महत्वपूर्ण है। एनएमडीसी द्वारा नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण प्रदान करने की पहल अनुशंसनीय है और यह शीघ्र रोकथाम में सहायक भी है।

एनएमडीसी ने बताया कि एचवाईबीआईजेड ने उद्योग क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं के लिए ‘ आवार्ड -शो’ का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रीमती जी अनुपमा,महाप्रबंधक (वित्त एवं विशेष तकनीकी अधिकारी, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक) और श्रीमती पी. शांति महाप्रबंधक (वाणिज्य) को वित्त श्रेणी में एचवाईबीआईजेड महिला नेतृत्व पुरस्कार- 2024 प्रदान किया गया। यह निगम के वित्त एवं कार्यनीति प्रबंधन में इनके बहुमूल्य योगदान एवं बहुमुखी विशेषज्ञता को दर्शाता है जिससे निगम को महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने में सहयोग प्राप्त हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news