कारोबार

सात दशकों में आईसीआईसीआई ने लाखों के जीवन में लाया सकारात्मक बदलाव
10-Mar-2024 1:59 PM
सात दशकों में आईसीआईसीआई ने लाखों के जीवन में लाया सकारात्मक बदलाव

रायपुर, 10 मार्च। आईसीआईसीआई बैंक  ने बताया कि जैसे ही आईसीआईसीआई बैंक अपने 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, बैंक एक वीडियो लेकर आया है जिसमें देश की सेवा में वर्षों की अपनी यात्रा का वर्णन किया गया है। बैंक के पूर्ववर्ती, भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (आईसीआईसीआई) का जन्म 5 जनवरी, 1955 को भारतीय रिज़र्व बैंक और विश्व बैंक के बीच सहयोग के माध्यम से, स्वदेशी उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने के स्वतंत्र भारत के प्रयास के हिस्से के रूप में हुआ था। 

बैंक  ने बताया कि पूरे वर्षों में, आईसीआईसीआई ने विभिन्न उद्योगों की कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके भारत के औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अग्रणी संस्थानों की स्थापना में मदद की, जो अंतत: अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। आईसीआईसीआई ने 90 के दशक की शुरुआत में एक अग्रणी निवेश बैंकिंग कंपनी शुरू की। यह संस्था न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कंपनी और उद्घाटन गैर-जापान एशियाई बैंक या वित्तीय संस्थान भी बन गई।

बैंक  ने बताया कि 2000 के दशक की शुरुआत में, आईसीआईसीआई ने जीवन और सामान्य बीमा क्षेत्रों में कदम रखकर अपनी पेशकशों में विविधता ला दी और एक व्यापक वित्तीय सेवा प्रदाता बन गया।

बैंक ने बताया कि 5 जनवरी 1994 को स्थापित, आईसीआईसीआई बैंक हमेशा तकनीकी नवाचार में सबसे आगे रहा है।  सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप, आईसीआईसीआई बैंक का प्रमुख ऐप, आईमोबाइल पे, बैंक के ग्राहकों और अन्य बैंकों के ग्राहकों के लिए 400 से अधिक सेवाएं प्रदान करता है। बैंक ने सभी व्यवसायों के लिए एक अभिनव बिजनेस बैंकिंग मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत करके बिजनेस बैंकिंग में क्रांति ला दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news