कारोबार

महिलाओं को पहचान और सम्मान के लक्ष्य से रामगढिय़ा सभा ने मनाया महिला दिवस
11-Mar-2024 1:30 PM
महिलाओं को पहचान और सम्मान के लक्ष्य से रामगढिय़ा सभा ने मनाया महिला दिवस

रायपुर, 11 मार्च। रामगढिय़ा सेवक सभा महिला विंग की अध्यक्षा प्रीति मुंदड़ा ने बताया कि महिला विंग  के द्वारा 9.3.2024 शनिवार को दोपहर 4 बजे, टाटीबंध स्थित रामगढिय़ा हॉल में वूमेंस डे मनाया गया। इस समारोह में डॉ चंचलदीप कौर( प्रिंसिपल रूंगटा इंटरनेशनल कॉलेज), डॉ ईशप्रीत कौर कुकरेजा और श्रीमति प्रिया बाबरा को मुख्य अथिति के रूप में आमन्त्रित किया गया।

अध्यक्षा  मुंदड़ा ने बताया कि जिन्होंने अपने विषयों पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी।  हरचरण राणा, बलविंदर कौर कुलदीप वर्दी, तजिंदर कौर और संजीत कौर उपस्थित थीं। स्टेज की भूमिका पर प्रीति मुदड़, अंशु राणा और कवलजीत कौर ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का लक्ष्य हमारा उद्देश्य आप की पहचान आप का सम्मान के तहत teachers, engineers, financial advisors, dietician और makeup artists को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षा  मुंदड़ा ने बताया कि गीत , डांस, कविता और एक्ट मंच पर प्रस्तुत किया गया। साथ ही tarot card reader तेजिंदर कौर ने भी अपनी सेवाएं दी। आनंद मेले का आयोजन भी किया गया, स्वादिष्ट व्यंजन और शॉपिंग स्टॉल भी लगाएं गए जिसका सभी ने बहुत आनंद उठाया। रामगढिय़ा सेवक सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई।

अध्यक्षा  मुंदड़ा ने बताया कि इस महिला विंग की अध्यक्ष प्रीति मुदड़ उनकी टीम से अंशु राणा , कवलजीत कौर(सोनू), नीतू भुई, जसविंदर कौर, सिमरन कौर, जीत कौर, मंजू भामरा, स्वीटी सग्गू और मोना वर्दी के द्वारा कार्यक्रम को सफ़लता पूर्वक संपन्न किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news